दिल्ली में शराब से 70% सेस हटा, वैट 5% बढ़ा
Last Updated 08 Jun 2020 03:44:35 AM IST
राजधानी में दस जून यानी बुधवार से शराब सस्ती हो जाएगी।
![]() दिल्ली में शराब से 70% सेस हटा, वैट 5% बढ़ा |
दिल्ली सरकार ने रविवार को कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया कि शराब की एमआरपी पर लगाए गए 70 फीसद कोरोना सेस को हटा लिया गया है लेकिन शराब पर लगने वाले वैट को 20 फीसद से बढ़ाकर 25 फीसद कर दिया है। इस प्रकार शराब के नए दाम दस जून से लागू होंगे।
शराब पर कोरोना सेस लगाए जाने के बाद दिल्ली सरकार को राजस्व में काफी बढ़ोतरी हुई लेकिन दिल्ली में शराब की बिक्री में कमी आई है।
शराब के व्यापार से जुड़े लोगों की मानें तो मई 2019 के मुकाबले मई 2020 में 58 फीसद की गिरावट आई है। शराब के कारोबारी गत दिनों मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिले थे।
| Tweet![]() |