दिल्ली में हुई दुर्घटना में दो लोगों की मौत

Last Updated 07 Jun 2020 12:14:11 PM IST

दिल्ली के विकासपुरी इलाके में एक सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को इस बात की जानकारी दी।


पुलिस ने कहा, "मृतकों की पहचान ई-रिक्शा चालक गुलशन और सनी के रूप में हुई है।

मोटरसाइकिल पर सवार होकर पीरागढ़ी की ओर से आ रहे दोनों व्यक्ति शनिवार रात विकासपुरी फ्लाईओवर से नीचे आ रहे थे, उतरते समय दुर्घटना हो गई।"

एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि मोटरसाइकिल चालक तेज गति से गाड़ी चला रहा था, जिसके कारण वह संतुलन खो बैठा और दुर्घटना हो गई।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment