दिल्ली में 990 नए कोरोना रोगी, 50 और मौत का आंकड़ा जारी

Last Updated 01 Jun 2020 09:26:57 PM IST

दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 990 नए रोगी मिले हैं। दिल्ली सरकार ने कोरोना से मरने वाले 50 लोगों का नया आंकड़ा भी जारी किया है।


दिल्ली में 990 नए कोरोना रोगी

इसके साथ ही अब दिल्ली में कोरोना की चपेट में आए लोगों की कुल संख्या 20 हजार के पार पहुंच गई है। वहीं कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 523 हो चुकी है।

दिल्ली सरकार ने अपने आधिकारिक बुलेटिन में कहा, "दिल्ली में अभी तक कोरोना से 523 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। इनमें से 12 व्यक्तियों की मृत्यु बीते 24 घंटे के दौरान हुई जबकि शेष 38 व्यक्तियों की मृत्यु इससे पहले अलग-अलग दिनों में हुई है। दिल्ली में अभी तक 20,834 लोग कोरोना वायरस से ग्रसित हो चुके हैं।"

कांग्रेस नेता अजय माकन एवं भाजपा के कई नेता दिल्ली सरकार पर कोरोना के कारण हुई मौतों का आंकड़ा छुपाने का आरोप लगा रहे हैं। वहीं दिल्ली सरकार का कहना है कि उन्हें अस्पतालों द्वारा जानकारी देर से दी गई है।

दिल्ली में कोरोना की चपेट में आए 8746 लोग अभी तक स्वस्थ हो चुके हैं। दिल्ली में इस समय 11565 कोरोना के एक्टिव रोगी हैं।

दिल्ली सरकार ने 6238 कोरोना पॉजिटिव रोगियों को उनके घर में ही आइसोलेशन में रखा है। दिल्ली सरकार के मुताबिक यह लोग लगातार फोन के माध्यम से डॉक्टरों के संपर्क में रहेंगे। दिल्ली सरकार ने फिलहाल 1 सप्ताह के लिए दिल्ली की सीमाएं सील कर दी है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment