नीति आयोग का अधिकारी कोरोना पॉजिटिव

Last Updated 02 Jun 2020 01:20:16 AM IST

नीति आयोग में कार्यरत एक अधिकारी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई जिसके बाद नीति आयोग की इमारत के उस तल को संक्रमणमुक्त करने के लिए सील कर दिया गया है जहां पर वह बैठते हैं।


नीति आयोग का अधिकारी कोरोना पॉजिटिव

सूत्रों ने बताया कि संक्रमित अधिकारी ने नीति आयोग की इमारत के तीसरे तल पर पिछले हफ्ते तक काम किया था। अब दिशानिर्देशों और एहतियाती कदमों के तहत उस तल को संक्रमण मुक्त करने की प्रक्रिया चल रही है। उल्लेखनीय है कि 28 अप्रैल को भी नीति भवन में एक निदेशक स्तर के अधिकारी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। सरकार ने 29 मार्च को 11 शक्तिप्राप्त समूहों का गठन किया था।

इन समूहों को कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के बाद स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने, अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने, लोगों की मुश्किलों को कम करने के लिए उठाए जाने वाले कदमों को लेकर परामर्श देने की जिम्मेदारी दी गई थी।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment