दिल्ली में IRS अधिकारी ने की आत्महत्या

Last Updated 27 May 2020 02:21:16 PM IST

वर्ष 1988 बैच के भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के एक अधिकारी ने दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित अपने आवास में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली है।


पुलिस ने यहां बुधवार को इस हादसे की सूचना दी। मृतक की पहचान 57 वर्षीय केशव सक्सेना के रूप में हुई है, जो आयकर विभाग में प्रमुख आयुक्त के तौर पर कार्यरत थे। वह नई दिल्ली के पॉश इलाके चाणक्यपुरी में बाबू धाम के निवासी थे।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "सक्सेना ने कथित तौर पर अपने घर के स्टडी रूम के पंखे से लटकर अपनी जान दी है। उन्होंने बिस्तर की चादर की मदद से फांसी लगाई है। उनकी बॉडी में इससे संबंधित निशान भी है।"

सुबह करीब सात बजे के लगभग उनकी पत्नी ने उन्हें कमरे में पंखे से लटकते हुए देखा। उन्हें तुरंत चाणक्यपुरी में स्थित एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित किया। अस्पताल प्रशासन द्वारा घटना के संबंध में पुलिस को सूचित किया गया।

जिस कमरे में उन्होंने फांसी लगाई वहां से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया, जिसकी अभी जांच की जा रही है। घटना के संबंध में आगे की जांच जारी है।

 

 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment