दिल्ली: 2 और इलाके डी-कंटेन किए गए, 94 कंटेनमेंट जोन सक्रिय

Last Updated 04 May 2020 09:24:08 AM IST

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के दो और इलाके को डी-कंटेन किया गया, जिसके चलते यहां अब कुल कंटेनमेंट जोन की संख्या 94 है।


दिल्ली सरकार के मुताबिक, रविवार को जो इलाके डी-कंटेन किए गए, उनमें नई दिल्ली में स्थित बंगाली मार्केट और दक्षिण दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश में स्थित कैलाश हिल्स में हाउस नंबर 97 से 107 और 120 से 127 शामिल हैं।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि अब तक सात क्षेत्रों को डी-कंटेन किया जा चुका है और अब सक्रिय कंटेनमेंट जोन शहर में 94 हैं।

जिला प्रशासन द्वारा इलाके को कंटेनमेंट जोन या नियंत्रण क्षेत्र घोषित किए जाने के बाद दिल्ली सरकार द्वारा वायरस को फैलने से रोकने के लिए ऑपरेशन शील्ड की शुरुआत की गई, जिसके तहत सीलिंग, होम क्वॉरंटीन, आइसोलेशन और ट्रैकिंग, जरूरी सेवाएं, डोर टू डोर सर्वे और लोकल सेनिटाइजेशन पर जोर दिया गया।

जबकि ये क्षेत्र अब कंटेनमेंट जोन से हट गए हैं, लेकिन यहां लॉकडाउन के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने पर जोर दिया गया है।

जिला प्रशासन द्वारा गठित संबंधित एसएचओ और सर्वेक्षण टीमों को इन इलाकों की निगरानी करने के लिए कहा गया है, ताकि लॉकडाउन से संबंधित सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के मुताबिक लोगों की कम से कम आवाजाही हो।

एसडीएम अगले 14 दिनों के लिए इन कोरोना मुक्त इलाकों पर अपनी कड़ी निगरानी रखेंगे।

यहां दुकानदारों और फेरीवालों के लिए भी सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनना अनिवार्य है।

रविवार को दिल्ली सरकार ने इस बात की घोषणा की कि कंटेनमेंट जोन को छोड़कर सोमवार से शहर को कुछ मामलों में राहत दी जाएगी।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment