दिल्ली में तमाम रियायतों के साथ लॉकडाउन-3 सोमवार से

Last Updated 04 May 2020 02:37:21 AM IST

केंद्र सरकार की ओर से दी गई सभी छूटों को दिल्ली सरकार लागू करेगी। आवश्यक सेवा से जुड़े कार्यालयों में सोमवार से 100 प्रतिशत अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित होंगे।


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

अन्य कार्यालयों में भी उपसचिव स्तर के अन्य सभी अधिकारी और 33 प्रतिशत कर्मचारी पहुंचेंगे। निजी कार्यालय 33 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ खुलेंगे। यह बात मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कही। केजरीवाल ने कहा कि सभी हवाई व रेल यात्रा बंद रहेगी, दिल्ली के अंदर डीटीसी व अंतरराज्यीय बसें नहीं चलेंगी।

स्कूल, कॉलेज, सभी शिक्षण  व कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे। होटल और रेस्टोरेंट भी नहीं खुलेंगे। सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिंक आयोजनों पर जमा होने पर पाबंदी जारी रहेगी। सिनेमा हॉल, मॉल, जिम व स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स, नाई की दुकान और सैलून भी बंद रहेंगे। साइकिल रिक्शा, ऑटो व टैक्सी भी नहीं चलेंगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बहुत आवश्यक न होने पर शाम सात से सुबह सात बजे तक लोगों का बाहर निकलना बंद रहेगा। उन्होंने कहा कि 65 वर्ष से ज्यादा आयु वर्ग के लोग, जिन्हें कैंसर, डाइबिटीज या कोई अन्य गंभीर बीमारी हो उन्हें घर पर ही रहना होगा।

मेडिकल इमरजेंसी न होने पर गर्भवती महिलाओं व दस वर्ष के कम आयु के बच्चों को घर से बाहर निकलने पर रोक जारी रहेगी।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment