कोरोना : देश का सबसे बड़ा CRPF मुख्यालय सील

Last Updated 04 May 2020 01:17:48 AM IST

देश के सबसे बड़ा अर्धसैनिक बल केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के विशेष महानिदेशक स्तर के एक वरिष्ठ अधिकारी के निजी कर्मी और एक बस चालक के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद यहां बल के मुख्यालय को सील कर दिया गया है।


CRPF मुख्यालय सील

सीआरपीएफ की पांच मंजिला इमारत लोधी रोड पर सीजीओ कांप्लेक्स में स्थित है। अधिकारी ने बताया कि अर्धसैन्य बल सीआरपीएफ के 136 और बीएसएफ के 42 जवान भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

सीआरपीएफ के 135 जवान राष्ट्रीय राजधानी के मयूर विहार फेस-3 इलाके में स्थित अर्धसैन्य बल की 31वीं बटालियन के हैं जबकि एक जवान दिल्ली में बल की 246वीं  बटालियन से है।

पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस के मामले बड़ी संख्या में सामने आने के बाद 31वीं बटालियन के परिसर को सील कर दिया गया है।

इस सप्ताह की शुरु आत में 55 वर्षीय एक उपनिरीक्षक की संक्रमण के कारण मौत हो गई। इस इकाई से कुल 480 नमूने लिए गए थे जिनमें से 458 की रिपोर्ट आ चुकी है और 22 का इंतजार किया जा रहा है।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment