राजधानी में 24 घंटे 51 नए मामले, दो ने तोड़ा दम
Last Updated 15 Apr 2020 12:05:59 AM IST
राजधानी दिल्ली में बीते चौबीस घंटे के दौरान 51मामले आने के बाद कुल संक्रमित रोगियों की संख्या 1561 पहुंच गई है।
![]() राजधानी में 24 घंटे 51 नए मामले, दो ने तोड़ा दम |
इस दौरान दो और मरीजों की मौत हो गई इसके बाद मरने वालों की संख्या 30 हो गई है।
मंगलवार को जारी मेडिकल बुलेटिन में कुल संक्रमित रोगियों में 1080 जमात के, 396 फोरेन टैबल हिस्ट्री, 85 इन संक्रमितों से पीड़ित हुए जबकि 30 लोग का उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
मंगलवार देर रात तक राजधानी के विभिन्न अस्पतालों में 1429 मरीजों को भर्ती किया गया था।
इनमें से 818 संक्रमित जबकि 553 पीड़ितों को संदिग्ध कैटेगरी में रखा गया है। पोजिटिव लोगों में से 32 आईसीयू में, 26 संदिग्ध है 8 को वेंटिलेटर पर जबकि 39 को आक्सीजन पर रखा गया है।
| Tweet![]() |