कोरोना : दिल्ली में रेड जोन की संख्या हुई 43
राजधानी में कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखकर 43 कंटेनमेंट जोन घोषित किए जा चुके हैं जिनकी संख्या दो दिनों में काफी बढ़ने वाली है।
![]() दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो) |
रविवार को आयोजित डिजिटल संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जिस क्षेत्र में ज्यादा मरीज मिल रहे हैं उनको कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। वहां ‘आपरेशन शील्ड’ लागू कर दिया गया है।
कंटेनमेंट जोन में बड़े स्तर पर सड़कों पर सेनिटाइजेशन शुरू किया जाएगा। हमारी टीम ने कई और क्षेत्रों को चिह्नित किया है, इसे एक-दो दिन में कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाएगा, वहां भी ‘आपरेशन शील्ड’ लागू किया जाएगा। ये रेड जोन हैं, इनकी संख्या दो दिन में और बढ़ जाएगी। इस क्षेत्र में जो लोग रह रहे हैं उन्हें काफी कठिनाई होगी। हम आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करेंगे, आपके घर-घर तक आवश्यक वस्तु पहुंचाने की कोशिश करेंगे।
केजरीवाल ने कहा कि विशेषज्ञों की टीम ने राजधानी में कई हाई रिस्क जोन चिह्नित किए हैं, इन्हें आरेंज जोन घोषित किया जाएगा। केजरीवाल ने कहा कि पिछले 24 घंटे में अमेरिका में दो हजार लोगों की मौत हुई है, हम नहीं चाहते कि यहां ऐसी स्थिति पैदा हो। एक कंपनी ने दस हाई टेक जापानी सेनिटाइजेशन मशीन मुफ्त उपलब्ध कराई हैं जो 20 हजार वर्ग मीटर प्रति घंटे सेनिटाइज कर सकती हैं।
इसके अलावा जल बोर्ड की 50 छोटी सेनिटाइजेशन मशीनों का इस्तेमाल करेंगे। इस प्रकार साठ मशीनों से रेड जोन व आरेंज जाने में युद्ध स्तर पर सेनिटाइजेशन का काम शुरू होगा। राजधानी के टैक्सी ड्राइवर, ऑटो ड्राइवर व ग्रामीण रिक्शा ड्राइवर सोमवार से परिवहन विभाग की वेबसाइट पर आवेदन कर सकेंगे, उनके पास ड्राइविंग लाइसेंस व बैज होना अनिवार्य होगा।
| Tweet![]() |