सील किए गए हॉटस्पाट में सेनिटाइजेशन

Last Updated 10 Apr 2020 05:45:49 AM IST

राजधानी में कोरोना की बढ़ती समस्या को देखते हुए सील किए गए हाटस्पाट पर तीनों निगमों की ओर से विशेष सेनिटाइजेशन अभियान चलाया गया।


झिलमिल स्थित प्रताप खंड इलाके में सेनिटाइजेशन करते स्वास्थ्यकर्मी।

दक्षिणी निगम के अंतर्गत सील किए गए हाटस्पाट क्षेत्र मालवीय नगर के गांधी पार्क, संगम विहार के एल ब्लॉक, दीनपुर, शाहजहांबाद सोसायटी सेक्टर 11 द्वारका, मरकज मस्जिद निजामुद्दीन बस्ती और निजामुद्दीन पश्चिम में सेनिटाइजेशन किया गया। इन क्षेत्रों में 10 टैंकर, 8 जेटिंग मशीन, 2 दमकल वाहन और 50 सफाई सैनिकों ने कीटाणुनाशक का छिड़काव किया।

पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने भी सील किए हाटस्पाट क्षेत्रों में सेनिटाइजेशन शुरू किया। इसके तहत उन्होंने खिचड़ीपुर, पांडव नगर, आईपी एक्सटेंशन, किशन कुंज एक्सटेंशन, वेस्ट विनोद नगर, दिलशाद गार्डन जेएंडके, एल और एच पाकेट, दिलशाद कालोनी, ओल्ड सीमापुरी, झिलमिल कॉलोनी स्थित प्रताप खंड, वसुंधरा एनक्लेव आदि क्षेत्रों में सेनिटाइजेशन अभियान चलाया रहा है। उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने भी नरेला और जहांगीरपुरी इलाके में विशेष अभियान चलाया। हाटस्पाट पर विशेष निगरानी की जा रही है। तीनों नगर निगमों ने कर्मचारियों को साफ सफाई में लगाया है। इस कार्य में तैनात सभी कर्मिंयों की लगातार मेडिकल जांच की जा रही है और उन्हें स्वयं की सुरक्षा और बचाव के उपायों के बारे में भी अवगत कराया जा रहा है।

 

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment