दिल्ली: डॉ हर्षवर्धन ने LNJP अस्पताल का किया निरीक्षण, चिकित्सा व्यवस्थाओं का लिया जायजा

Last Updated 04 Apr 2020 12:55:28 PM IST

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने शनिवार को दिल्ली सरकार के लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल का दौरा कर यहां कोरोना वायरस के उपचार के लिए किये गये प्रबंध की जानकारी ली।


डॉ हर्षवर्धन ने LNJP अस्पताल का किया निरीक्षण

इस दौरान डॉ. हर्षवर्धन ने डाक्टरों और अन्य कर्मचारियों से बातचीत की। उन्होंने बाद में मीडिया को बताया कि अस्पताल में वायरस मरीजों के लिए 1500 बेड हैं। अस्पताल में 290 कोरोना पॉजिटिव या संदिग्ध भर्ती हैं।

 

उन्होंने बताया कि वर्तमान में पीपीई की कोई कमी नहीं है और इन्हें खरीदने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है और जल्दी ही इन्हें विभिन्न राज्यों में भेज दिया जायेगा।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली में कोरोना के 386 संक्रमित हैं जिनमें से 259 अकेले निजामुद्दीन मरकज के हैं। दिल्ली में कोराना से छह की मौत हुई है जिसमें तीन मरकज सेहैं।

वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment