कोई किराया नहीं दे पाया तो सरकार करेगी भुगतान

Last Updated 30 Mar 2020 05:50:27 AM IST

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी के मकान मालिकों को चेताया कि जबरन किराया वसूली न करें और तीन महीने तक किराया वसूली टाल दें। अगर कोई गरीबी के कारण किराया नहीं दे पाए तो दिल्ली सरकार उसका किराया भुगतान करेगी।


मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (file photo)

उन्होंने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा कि वे भोजन, पानी, दवा का प्रबंधन करें लेकिन उकसावे में न आएं व दोषारोपण करने पर सिर्फ स्पष्टीकरण दें। लेकिन किसी भी प्रकार का झगड़ा न करें।

अरविंद केजरीवाल ने गांव पलायन करते दिल्लीवासियों को चेताया कि भीड़ में कोरोना फैलने का ज्यादा डर है, यह उनके व परिवार के लिए खतरनाक हो सकता है। दिल्ली यूपी बार्डर पर बहुत भीड़ इकट्ठा है। वे यूपी के गांव जाना चाहते हैं।

अन्य राज्यों -महाराष्ट्र, तेलांगना, गुजरात- में भी यही स्थिति है। भीड़ में दो-चार को भी अगर कोरोना है तो पूरी भीड़ में संक्रमण फैल जाएगा। यह खाई में कूदने वाली बात साबित होगी।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment