कोई किराया नहीं दे पाया तो सरकार करेगी भुगतान
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी के मकान मालिकों को चेताया कि जबरन किराया वसूली न करें और तीन महीने तक किराया वसूली टाल दें। अगर कोई गरीबी के कारण किराया नहीं दे पाए तो दिल्ली सरकार उसका किराया भुगतान करेगी।
![]() मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (file photo) |
उन्होंने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा कि वे भोजन, पानी, दवा का प्रबंधन करें लेकिन उकसावे में न आएं व दोषारोपण करने पर सिर्फ स्पष्टीकरण दें। लेकिन किसी भी प्रकार का झगड़ा न करें।
अरविंद केजरीवाल ने गांव पलायन करते दिल्लीवासियों को चेताया कि भीड़ में कोरोना फैलने का ज्यादा डर है, यह उनके व परिवार के लिए खतरनाक हो सकता है। दिल्ली यूपी बार्डर पर बहुत भीड़ इकट्ठा है। वे यूपी के गांव जाना चाहते हैं।
अन्य राज्यों -महाराष्ट्र, तेलांगना, गुजरात- में भी यही स्थिति है। भीड़ में दो-चार को भी अगर कोरोना है तो पूरी भीड़ में संक्रमण फैल जाएगा। यह खाई में कूदने वाली बात साबित होगी।
| Tweet![]() |