लॉकडाउन में खाने के लाले पड़े तो कर लिया 'सुसाइड'!

Last Updated 26 Mar 2020 02:18:16 PM IST

पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार इलाके में एक शख्स का शव पेड़ से लटका मिला। मरने वाले का नाम गौतम (42) है।


पुलिस का मानना है कि, गौतम दो महीने से बेरोजगार थे। लॉकडाउन होने से हालात और भी बदतर हो गये। घटना मयूर विहार फेज-1 के सामने स्थित यमुना खादर में सोमवार-मंगलवार की रात घटी बताई जाती है।

परिवार वालों ने पुलिस को बताया, ''पांच बच्चों के पिता गौतम के परिवार में दो बेटी तीन बेटे और पत्नी है। गौतम, समाचार अपार्टमेंट के सामने मौजूद एक कंपनी में ठेकेदार के यहां नौकरी कर रहे थे। दो महीने पहले नौकरी छूट चुकी थी। जैसे ही लॉकडाउन हुआ, थोड़ी बहुत जीने की बची उम्मीद भी खतम हो गयी। संभव है कि इसी के चलते गौतम ने यह घातक कदम उठाया हो।''

गौतम के एक पारिवारिक मित्र ने पुलिस को बाताया, 'गौतम को दो महीने से सेलरी नहीं मिल रही थी। रही सही कसर कोरोना के चलते लागू हुए लॉकडाउन ने पूरी कर दी। घटनाक्रम के मुताबिक, सोमवार रात करीब 9 बजे गौतम का शव यमुना खादर में पेड से लटका मिला था।' पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराके उसे परिवार वालों के हवाले कर दिया है। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment