राजधानी में रेल, मेट्रो व बस यात्रा भी 31 मार्च तक ठप

Last Updated 23 Mar 2020 01:45:41 AM IST

कोरोना के प्रकोप को देखते हुए राजधानी में 23 मार्च सुबह छह बजे से 31 मार्च रात बारह बजे तक लॉकडाउन लागू रहेगा।


राजधानी में रेल, मेट्रो व बस यात्रा भी 31 मार्च तक ठप

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लाकडाउन से कोरोना से लोगों की जान बचाई जा सकेगी। उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ रविवार को राजनिवास में हुई बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने लाकडाउन की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दौरान सभी डोमेस्टिक व अंतरराष्ट्रीय विमानों का परिचालन बंद रहेगा। उधर, डीजीसीए ने बयान जारी कर कहा है कि घरेलू उड़ाने जारी रहेंगी।

केजरीवाल ने कहा कि जो लोग विपदा के समय सेनिटाइजर, मास्क व अन्य सामानों की कालाबाजारी कर रहे हैं, उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अब तक ऐसे 427 लोगों पर एफआईआर की जा चुकी है।

सीएम ने कहा कि राजधानी में सभी प्राइवेट दफ्तर बंद रहेंगे, लेकिन उनके कर्मचारियों को काम पर माना जाएगा व संस्थान को उन्हें पूरा वेतन देना होगा। कहीं भी पांच व अधिक लोगों के जमा होने पर प्रतिबंध रहेगा।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment