दिल्ली सरकार ने IPL समेत अन्य बड़े आयोजनों पर लगायी रोक

Last Updated 13 Mar 2020 01:39:56 PM IST

दिल्ली सरकार ने खतरनाक कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए इस माह के अंत से शुरू होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) समेत सभी खेलों के आयोजन पर शुक्रवार को रोक लगा दी।


दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस को फैलाने से रोकने के लिए आईपीएल समेत सभी खेल, बड़े सेमिनार, कोंफ़्रेंस आदि के आयोजन पर पाबंदी लगा दी है।’’

दिल्ली सरकार ने कोविड-19 के प्रकोप के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में 31 मार्च तक सभी सार्वजनिक स्विमिंग पूल बंद करने की घोषणा की है।

आदेश में कहा गया है कि पूल को बंद करने का मकसद महामारी कोविड-19 के प्रकोप पर निगरानी, रोकथाम और नियंत्रण है।

पूल के अलावा, सभी शैक्षणिक संस्थानों, सिनेमा हॉल को दिल्ली में 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है।

दिल्ली में छह मामलों के सामने आने के बाद गुरुवार को दिल्ली सरकार ने कोरोनवायरस को 'महामारी' घोषित किया है।

वार्ता/आइएएनएस
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment