कोर्टरूम में चलाया गया कपिल मिश्रा का वीडियो

Last Updated 26 Feb 2020 02:46:06 PM IST

देश की राजधानी के उत्तरी-पूर्वी क्षेत्रों में हिंसा भड़काने वाले राजनीतिक नेताओं की गिरफ्तारी और पीड़ितों के लिए मुआवजा और स्वतंत्र जांच की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई के दौरान दिल्ली हाईकोर्ट में बुधवार को हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ।


भाजपा नेता कपिल मिश्रा (फाइल फोटो)

न्यायाधीश मुरलीधर ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से कहा, "वहां की परिस्थिति बेहद अप्रिय है।"

इस दौरान कोर्टरूम में न्यायाधीश द्वारा भाजपा नेता कपिल मिश्रा की कथित भड़काऊ बयान वाले वीडियो को भी चलाया गया। इस वीडियो को तब चलाया गया, जब पुलिस अधिकारी ने कहा कि उसने वीडियो नहीं देखा है।

न्यायाधीश मुरलीधर ने कहा, "सब इसे देखिए।"

कोर्ट में कपिल मिश्रा का भाषण सुनने के बाद पुलिस अधिकारी ने वीडियो में मौजूद सब-इंस्पेक्टर की पहचान की ।

मेहता ने समय मांगते हुए कोर्ट से इस मामले पर गुरुवार को सुनवाई करने की मांग की। हालांकि इस मामले पर दोपहर 2.30 बजे फिर सुनवाई होगी।

कोर्ट ने बुधवार को सुबह याचिका पर सुनवाई के लिए हामी भरी थी और दिल्ली के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को भी सुनवाई के दौरान उपस्थित रहने के लिए कहा था।
 

आईएएनएस
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment