निर्भया के गुनहगार को सुप्रीम कोर्ट ने दिया वकील

Last Updated 14 Feb 2020 05:11:07 AM IST

सुप्रीम कोर्ट ने निर्भया सामूहिक बलात्कार और हत्या के मामले में दोषियों में से एक पवन कुमार गुप्ता का प्रतिनिधित्व करने के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता अंजना प्रकाश को नियुक्त किया है।


निर्भया सामूहिक बलात्कार और हत्या के मामले में दोषियों में से एक पवन कुमार गुप्ता

पवन का वकील हटाए जाने के बाद से उसका कोई प्रतिनिधित्व नहीं कर रहा था। 

जस्टिस आर भानुमति, अशोक भूषण और एएस बोपन्ना की बेंच ने वकील अंजना प्रकाश को दोषी पवन कुमार गुप्ता का प्रतिनिधित्व करने के लिए न्याय मित्र नियुक्त किया। अदालत ने अपने आदेश में कहा कि प्रतिवादी पवन गुप्ता की ओर से हम वरिष्ठ अधिवक्ता अंजना प्रकाश को न्याय मित्र नियुक्त करते हैं। पवन गुप्ता के इस मामले मे अंजना प्रकाश पेश होने और अदालत की मदद के लिए  तैयार हो गई हैं। 

इस बीच, सुप्रीम कोर्ट ने चारों दोषियों को अलग अलग फांसी देने के लिए केन्द्र सरकार की अपील पर सुनवाई शुक्रवार के लिए स्थगित कर दी और मौत की सजा पाए मुजरिमों को अपने जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया। अंजना प्रकाश इससे पहले इस मामले में मुकेश कुमार सिंह की ओर से पेश हुई थीं, जिसने राष्ट्रपति द्वारा दया याचिका खारिज करने के फैसले को चुनौती दी थी।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment