गार्गी कॉलेज छेड़छाड़ : SC ने सीबीआई जांच की मांग वाली याचिका की खारिज

Last Updated 13 Feb 2020 11:48:05 AM IST

उच्चतम न्यायालय ने गार्गी महिला कॉलेज में सांस्कृतिक उत्सव के दौरान छात्राओं के साथ कथित छेड़छाड़ के मामले में CBI से जांच कराने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई से गुरुवार को इनकार कर दिया।


प्रधान न्यायाधीश एस. ए. बोबडे के नेतृत्व वाली पीठ ने याचिकाकर्ता वकील एम. एल शर्मा को उच्च न्यायालय जाने को कहा। शर्मा मामले की तत्काल सुनवाई की मांग कर रहे थे।

पीठ ने न्यायमूर्ति बी. आर. गवई और न्यायमूर्ति सूर्यकांत भी शामिल है।

शर्मा से पीठ ने कहा, ‘‘ आप दिल्ली उच्च न्यायालय क्यों नहीं जाते। अगर वह याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दें तब यहां आएं।’’

शीर्ष अदालत ने कहा कि वह इस मामले पर दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख जानना चाहते हैं।

शर्मा ने मामले से जुड़े इलेक्ट्रॉनिक सबूतों को नष्ट किए जाने का संदेह जाहिर किया था।इस पर शीर्ष अदालत ने कहा, ‘‘ दिल्ली उच्च न्यायालय इस पर तेलंगाना उच्च न्यायालय जैसा फैसला दे सकता है, जिसमें उसने पुलिस मुठभेड़ मामले के इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य को सुरक्षित रखने को कहा था।’’    
 

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment