मुफलिसी में बेटे-बेटी की हत्या कर पिता मेट्रो के सामने कूदा

Last Updated 10 Feb 2020 06:08:29 AM IST

नार्थ वेस्ट जिले के शालीमार बाग इलाके में रविवार शाम आर्थिक रूप से परेशान एक पिता ने बेटे-बेटी की गला दबाकर हत्या करने के बाद मेट्रो के समक्ष कूदकर खुदकुशी कर ली।


मुफलिसी में बेटे-बेटी की हत्या कर पिता मेट्रो के सामने कूदा

पुलिस को पिता के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। पुलिस को सूचना मिली कि बीजी 48 ईस्ट शालीमार बाग के रूम में बच्चों की हत्या कर दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची तो समीक्षा (14) और श्रेयांस (6) बिस्तर में मृत हालात में पड़े थे। बच्चों के शवों को सबसे पहले उनकी मां रूपाली ने देखा।

वह अपने मायके मॉडल टाउन से घर वापस आईं थी। मौके पर उसका पति मधुर मालानी नहीं मिला। रूपाली को सबसे पहले उसी पर शक हुआ। थोड़ी देर बाद सूचना मिली कि मधुर मालानी ने हैदरपुर मेट्रो स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर मेट्रो के समक्ष कूदकर खुदकुशी कर ली।

मधुर की 7 महीने नौकरी छूट गई थी। वह परेशान रहने लगा था और पत्नी से अक्सर झगड़ता था।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment