गार्गी कॉलेज मे छात्राओं के साथ र्दुव्‍यवहार पर सक्रिय हुई महिला आयोग

Last Updated 10 Feb 2020 11:26:56 AM IST

राष्ट्रीय महिला आयोग ने दिल्ली विश्वविद्यालय की गार्गी कॉलेज की छात्राओं के साथ यौन प्रताड़ना के मुद्दे पर स्वत् संज्ञान लिया है और आयोग जल्दी ही घटना स्थल का दौरा करेगा।


गार्गी कॉलेज

आयोग के सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि आयोग ने समाचार पत्रों में प्रकाशित इस घटना को गंभीरता से लिया है। आयोग का एक दल जल्दी ही स्थिति  का जायजा लेने गार्गी कॉलेज जाएगा।

खबरों के अनुसार कॉलेज के वाषिर्क उत्सव के दौरान कॉलेज के प्रांगण में बाहरी लोग घुस गये और छात्राओं के साथ र्दुव्‍यवहार किया। इस संबंध में कुछ छात्राओं ने यौन हमले का आरोप लगाया है।

छात्राओं का कहना है कि कॉलेज प्रशासन ने उनकी कोई मदद नहीं की। छात्राओं के एक समूह ने इस संबंध में प्राथमिकी भी दर्ज करायी है।

गार्गी कॉलेज के कुछ छात्राओं ने शनिवार को आरोप लगाया था कि नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) समर्थक बताए जा रहे कुछ लोग शराब पीकर कॉलेज में घुस गए थे और उन्होंने छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार किया था।

छात्राओं ने कहा कि यह घटना कुछ दिन पहले वार्षिकोत्सव रिवेरी के तीसरे दिन घटी थी। कुछ लोग शराब पीकर कथित रूप से कॉलेज में घुस गए थे और छात्राओं के साथ मारपीट की थी।

गार्गी कॉलेज की एक छात्रा ने अपने ब्लॉग पर लिखा, "लड़कियों के साथ दुर्व्यवहार किया गया, शौचालयों में बंद कर दिया गया और नजदीकी ग्रीन पार्क मेट्रो तक उनका पीछा किया गया, फब्तियां कसी गईं, छेड़खानी की गई और उत्सव के दौरान दुर्व्यवहार किया गया।"

ब्लॉग में आगे लिखा, "वे लोग कथित रूप से जय श्री राम के नारे लगा रहे थे, जिससे हमें लगा कि वे हिंदुत्व/भाजपा से संबद्ध थे। हम यह नहीं जानते कि यह कितना सच है, क्योंकि जिसने भी यह देखा है वह आगे आने से डरता है।"

नाम गोपनीय रखने की शर्त पर एक छात्रा ने कहा, "मैं छेड़खानी के आरोपों की पुष्टि नहीं कर सकता, लेकिन कई लोग शराब पीकर अंदर आए थे और उन्होंने छात्राओं से दुर्व्यवहार किया था।"
 

वार्ता/आइएएनएस
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment