आप के सवाल के बाद EC ने जारी किया अंतिम आंकड़ा, दिल्ली में पड़े 62.59 फीसद वोट

Last Updated 10 Feb 2020 01:45:07 AM IST

दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोटिंग के 24 घंटे बाद तक चुनाव आयोग के मत प्रतिशत आंकड़े जारी नहीं करने पर आम आदमी पार्टी द्वारा सवाल उठाए जाने के बाद रविवार शाम को मतदान प्रशित का अंतिम आंकड़ा जारी कर दिया गया।


दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी रणबीर सिंह

चुनाव आयोग की ओर से हुई प्रेस कांफ्रेंस में बताया गया कि इस बार दिल्ली में 62.59 फीसद वोटिंग हुई है। कुल वोटिंग में 62.55 महिलाओं और 62.62 पुरु षों ने वोट डाला। देर से आंकड़ा जारी किये जाने के सवाल पर चुनाव आयोग ने कहा है कि हर बूथ से वोटिंग की डिटेल देर से मिलने के कारण अंतिम आंकड़ा जारी करने में देरी हुई। आयोग ने शनिवार रात अंतिम मतदान प्रतिशत 61.46 फीसद बताया था। उधर आप सांसद संजय सिंह ने आंकड़ों में गड़बड़ी का आरोप तक लगाया है।

बल्लीमारान में सर्वाधिक वोटिंग : चुनाव आयोग ने कहा कि शनिवार को देर शाम तक वोटिंग होती रही, जिसके चलते हर बूथ से आंकड़े जुटाने में वक्त लगा। उन्होंने कहा कि बल्लीमारान विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 71.6 फीसद वोटिंग हुई। दिल्ली कैंट इलाके में सबसे कम 45.4 फीसद वोटिंग हुई। ओखला विधानसभा क्षेत्र में 58.84 और सीलमपुर में 71.22 फीसद वोटिंग हुई।

इस वजह से पूरा डेटा आने में हुई देरी : पत्रकारों ने जब चुनाव आयोग के अफसरों से पूछा कि आखिर वोटिंग प्रतिशत जारी करने में इतनी देर क्यों हुई। इसपर चुनाव आयोग अफसर ने कहा कि हर पोलिंग स्टेशन से देर रात तक डेटा आते रहे। उन सब को जोड़कर फाइनल निष्कर्ष पर पहुंचने में वक्त लगा। कई पोलिंग स्टेशन पर उपलब्ध कराए गए मोबाइल फोन में भी गड़बड़ी की शिकायत आ गई थी, जिसके चलते पूरा डेटा आने में थोड़ा ज्यादा वक्त लगा।

आप ने देरी पर उठाए थे सवाल : इससे पहले आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर चुनाव आयोग पर सवाल उठाए थे कि वोटिंग संपन्न होने के इतने समय बाद तक मत प्रतिशत का आंकड़ा क्यों नहीं जारी किया गया है। वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के मंत्री मनीष सिसोदिया ने भी ट्वीट कर सवाल उठाए थे कि आखिर चुनाव आयोग ने वोटिंग के इतने समय बाद भी मत प्रतिशत क्यों नहीं जारी किए हैं।

एजेंसियां
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment