महिला एसआई की हत्या कर सब इंस्पेक्टर ने दी जान
रोहिणी में महिला एसआई प्रीति अहलावत की गोली मारकर हत्या करने वाले सब इंस्पेक्टर दीपांशु राठी ने हरियाणा के सोनीपत में शनिवार सुबह तड़के गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
![]() महिला एसआई की हत्या कर सब इंस्पेक्टर ने दी जान |
पुलिस ने उसका शव उसकी कार से बरामद किया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक महिला एसआई की हत्या कर खुदकुशी करने वाले सब इंस्पेक्टर का शव राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-44 पर सड़क किनारे खड़ी उसकी कार में मिला। आरोपी ने शुक्रवार रात दिल्ली के रोहिणी इलाके में सब-इंस्पेक्टर प्रीति अहलावत (26) को उस समय गोली मार दी थी, जब रात 9.30 बजे प्रीति रोहिणी ईस्ट मेट्रो स्टेशन से उतरकर पैदल अपने घर जा रही थी। वारदात के बाद मौके पर ही महिला पुलिसकर्मी की मौत हो गई।
प्रीति दिल्ली के पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया थाने में तैनात थी, जबकि आरोपी दीपांशु राठी (26) भजनपुरा में तैनात था। बताया जाता जा रहा है कि इन दोनों की दोस्ती काफी समय पहले से थी, लेकिन दोनों के बीच किसी बात को लेकर अचानक अनबन हुई और दोनों अलग-अलग हो गए। इस बीच दीपांशु लगातार प्रीति पर शादी का दबाव बनाता रहा और समगोत्री होने के कारण प्रीति के शादी से इनकार करने पर उसकी हत्या कर दी।
| Tweet![]() |