बेरोजगारी पर न मोदी बोलते हैं न केजरीवाल : राहुल

Last Updated 06 Feb 2020 02:41:03 AM IST

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि ये दोनों नेता झूठ बोलते हैं तथा समाज तथा देश को बांटने का काम करते हैं।


राहुल गांधी का पूर्वी दिल्ली के कोंडली विधान सभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी अंबरीश गौतम द्वारा आयोजित जनसभा के दौरान फूलों से स्वागत करते हुए।

राहुल गांधी ने बुधवार को पूर्वी दिल्ली के कोंडली विधान सभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी अंबरीश गौतम द्वारा आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस पर भ्रष्टाचार के भारी आरोप लगाए। आज तक उन सवालों का क्या हुृआ, मुझे बताएं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल व नरेन्द्र मोदी समाज को बांटने का काम कर रहे हैं।  राहुल गांधी ने कहा कि बेरोजगारी पर न प्रधानमंत्री बोलते हैं और न अरविंद केजरीवाल कुछ बोलते हैं। युवाओं को रोजगार देना सबसे बड़ी देशभक्ति है। मुझे राजनीति में पंद्रह साल हुए हैं, मैं सारी ऊर्जा पूरे देश के युवाओं को रोजगार सुनिश्चित करने में लगा सकता हूं। चाहे इसमें पांच साल लग जाएं।

दिल्ली में दुनिया का मैनुफैक्चरिंग सेंटर बनने की संभावना है। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को घेरते हुए कहा कि आपने मेरे जितने भी भाषण सुने होेंगे, उसमें एक भी झूठ नहीं मिलेगा। आप अरविंद केजरीवाल व नरेन्द्र मोदी के भाषण को सुनिए तो इसमें सिर्फ झूठ मिलेगा। अमित शाह का भाषण तो सुनिए ही मत। अपना टाइम जाया न करो।  कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि चीन की एक फैक्टरी में बारह लाख युवा काम कर रहे हैं। मैं नहीं मानता कि चीन का युवा भारत के युवाओं से ज्यादा काबिल है। हिंदुस्तान का युवा किसी से भी मुकाबला कर सकता है। पूरी दिल्ली का युवा रोजगार की तलाश में है, लेकिन नरेन्द्र मोदी व अरविंद केजरीवाल रोजगार पर कुछ नहीं बोलते हैं। अगर वे युवाओं को रोजगार दिला दें तो उनकी राजनीति खत्म हो जाएगी।

उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया के निवेशक इस समय चीन का विकल्प खोज रहे हैं और भारत में निवेश करने को तैयार हैं। अमेरिका, जापान, इंग्लैंड, जर्मनी व पूरी दुनिया के देश भारत में निवेश करने को तैयार हैं लेकिन वे नफरत वाले हिंदुस्तान में वे पैसा नहीं लगाना चाहते हैं।   उन्होंने कहा कि नफरत फैलाने का काम मोदी करते हैं क्योंकि इससे उन्हें फायदा होता है। देश का इतिहास प्यार और भाईचारे का है लेकिन मोदी इस परंपरा को छोड़कर हिंसा तथा नफरत फैलाना चाहते हैं और राजनीतिक फायदा लेना चाहते हैं। पूरी दुनिया कहती है कि भारत में यदि हिंसा और नफरत का माहौल नहीं रहे तो भारत ही चीन को टक्कर दे सकता है। इसके लिए नफरत को छोड़ने की जरूरत है। चीन से आगे निकलने का यही उचित समय है और यह मौका हाथ से निकलना नहीं चाहिए।

राहुल गांधी ने कहा कि यह नफरत फैलाने नहीं बल्कि देश को और मजबूती से खड़ा करने का मौका है। झूठ बोलकर और नफरत फैलाकर देश को आगे नहीं बढ़ाया जा सकता। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का दिल्ली की जनता से संबंध नया नहीं है। इसके विपरीत मोदी व केजरीवाल का रिश्ता दिल्ली की जनता से सिर्फ पांच साल का है। कांग्रेस का दिल्ली से पुराना और पारिवारिक रिश्ता है। हमने जो कहा वो किया है। हमने कहा कि मेट्रो देंगे तो दिया है। हम जो कहते हैं दिल से कहते हैं। कांग्रेस किसी से कभी झूठ नहीं बोलती है।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment