कपिल का ‘आप’ से कोई संबंध नहीं : पिता

Last Updated 06 Feb 2020 02:32:27 AM IST

शाहीन बाग में फायरिंग करने वाला कपिल गुर्जर उर्फ कपिल बैंसला के पिता गजे सिंह ने कहा है कि लोकसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी के नेता प्रचार के लिए उनके गांव दल्लूपुरा आए थे, इसी दौरान उन्हें टोपी पहनाई गई थी।


कपिल का ‘आप’ से कोई संबंध नहीं : पिता

उनके बेटे ने कभी आम आदमी पार्टी ज्वाइन नहीं की और न ही उनका आम आदमी पार्टी से कोई संबंध है। उसके गांव में जिस भी पार्टी के नेता आते हैं चला जाता हूं। भाजपा के नेताओं से भी मिलता हूं। उन्होंने कहा कि 2012 तक बहुजन समाज पार्टी में रहे थे, लेकिन बीएसपी में आने के बाद से मेरी तबीयत खराब होने लगी इसके बाद मैंने राजनीति छोड़ दिया था। उन्होंने पुलिस पर पूरे मामले में राजनीति किए जाने का आरोप लगाया है।

वहीं कपिल के भाई सचिन गुर्जर ने कहा कि उसके भाई का राजनीति से कोई संबंध नहीं है, ना ही वो आज तक आम आदमी पार्टी की किसी रैली में गया है। इसी तरह कपिल गुर्जर के चाचा फतेह सिंह और अजब सिंह का कहना है कि हमारे परिवार का आम आदमी पार्टी से कोई लेना देना नहीं है। उनके यहां तमाम राजनीतिक दल आते हैं। भाजपा वाले भी आते हैं, जबकि उनके पूरे परिवार का किसी भी दल से कुछ भी लेना देना नहीं है।

दूसरी ओर सूत्रों ने बताया कि मौके पर कपिल के साथ जाने वाले उसके दोस्त सार्थक तथा कुछ अन्य लोगों से पूछताछ की गई है। क्राइम ब्रांच ने इस बाबत कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिलने का दावा किया, लेकिन क्राइम ब्रांच का कहना है कि पूरे तथ्यों की जांच की जा रही है। पुलिस ने आशंका जताई है कि वह किसी के उकसावे में आकर सोची समझी साजिश के तहत इस वारदात को अंजाम दिया था। बहरहाल इस बारे में क्राइम ब्रांच के अधिकारी कुछ भी बताने से परहेज करते दिखे।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment