अमेरिकी दूतावास परिसर में बच्ची से दरिंदगी
चाणक्यपुरी स्थित अमेरिकी दूतावास परिसर में चालक का काम करने वाले एक शख्स ने पड़ोस में रहने वाले कर्मचारी की पांच वर्षीय बेटी से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।
![]() अमेरिकी दूतावास परिसर में बच्ची से दरिंदगी |
बच्ची की हालत खराब होने पर परिजनों ने बच्ची को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे एम्स रेफर कर दिया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसे कोर्ट में पेश किया। अदालत ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
परिजनों का आरोप है कि शुरू में पुलिस ने मामले में कार्रवाई करने से टालमटोल किया, बाद में दबाव पड़ने पर केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया। बच्ची अपने माता-पिता के साथ अमेरिकी दूतावास परिसर में बने स्टाफ क्वार्टर में रहती है। उसके पिता वहां फोर्थ ग्रेड कर्मचारी हैं। आरोपी के पिता भी दूतावास में ही काम करते हैं। बच्ची के पड़ोस में ही उनका क्वार्टर है। इसके कारण युवक का बच्ची के घर में आना-जाना होता था। बच्ची उसे चाचा कहकर पुकारती थी।
एक फरवरी की शाम आरोपी के पिता ड्यूटी पर गए थे और उसकी मां गजियाबाद अपने घर गई हुई थी। आरोपी घर में अकेला था। इसी दौरान वह घर के बाहर खेल रही बच्ची को चॉकलेट देने का झांसा देकर अपने क्वार्टर में ले गया। वहां उसने बच्ची के साथ और कुकर्म किया। इसके बाद उसे चॉकलेट देते हुए यह कहकर जाने दिया कि किसी को कुछ नहीं बताना और चॉकलेट दूंगा।
किसी तरह घर पहुंची बच्ची ने पहले तो कुछ नहीं बताया, लेकिन जब दर्द सहा न गया तो रोने लगी। उसकी मां ने देखा तो उसके कपड़े खून से सने थे। इसके बाद उसने माता-पिता को सारी बात बताई। वे पहले उसे पास के निजी अस्पताल में ले गए, जहां स्थिति गंभीर होने के कारण उसे एम्स रेफर कर दिया गया। एम्स से ही इसकी सूचना चाणक्यपुरी थाना पुलिस को मिली। इस घटना से बच्ची को मानसिक आघात पहुंचा है और वह सदमे में चली गई है।
| Tweet![]() |