केजरीवाल ने जोर शोर से शुरू किया चुनाव प्रचार, आज 5 निर्वाचन क्षेत्रों में रोड शो

Last Updated 23 Jan 2020 11:59:49 AM IST

दिल्ली में चुनाव नजदीक है, ऐसे में आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल सड़कों पर रोड शो करके अपनी पार्टी के लिए जनता से वोट मांग रहे हैं।


केजरीवाल मटियाला सहित पांच निर्वाचन क्षेत्रों में रोड शो कर रहे हैं

केजरीवाल पीले रंग की खुली जीप में सवार थे। मटियाला विधानसभा की तंग गलियों में जैसे-जैसे उनकी जीप आगे बढ रही थी, वह हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन कर रहे थे और उनसे हाथ भी मिला रहे थे। उनके साथ मटियाला के विधायक गुलाब सिंह यादव भी थे। 

मुफ्त चिकित्सा और बिजली समेत सरकार की विभिन्न योजनाओं के समर्थन में तख्तियां हाथ में लिए आप समर्थक ‘लगे रहो केजरीवाल’ की धुन पर थिरक रहे थे। अपने घर के पास से रोड शो गुजरते देख 42 वर्षीय गृहिणी शकुंतला देवी अपनी खिड़की से झांककर उसे देखने लगीं। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि हमारे पास दिल्ली में आप जैसी पार्टी के लिए मतदान करने का विकल्प है, वरना हमें भाजपा या कांग्रेस में से किसी एक को वोट देना पड़ता। अब तक जितने भी दलों को मैंने देखा है, उनकी तुलना में आप ने सबसे अधिक काम किया है।’’    

दो मकान आगे रहने वाले रमेश गौड़ ने कहा कि वह भी आगामी चुनाव में आप के पक्ष में मतदान करने की सोच रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं एक कांग्रेस समर्थक हूं लेकिन मैं आप के लिए मतदान करूंगा। यह देखना दिलचस्प होगा कि अगले पांच साल में वे अपने वादों को पूरा करते हैं या नहीं।’’

चुनाव प्रचार के आखिरी चरण में केजरीवाल दिल्ली के विभिन्न स्थानों पर ‘टाउन हॉल’ सत्र करेंगे और विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में रोड शो भी निकालेंगे।

इसी तरह, पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया गुरुवार को त्रिलोकपुरी और कोंडली में जनसभा करेंगे।

दिल्ली में विधानसभा चुनाव आठ फरवरी को होगा और मतगणना 11 फरवरी को होगी।  

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment