डेथ वारंट निरस्त कराने मुकेश पहुंचा पटियाला कोर्ट
हाईकोर्ट से डेथ वारंट निरस्त करने की मांग वापस लेने के बाद निर्भया मामले के दोषी मुकेश कुमार ने अब निचली अदालत का रुख किया है।
![]() निर्भया मामले के दोषी मुकेश कुमार (file photo) |
उसने अपना डेथ वारंट निरस्त करने की मांग करते हुए पटियाला हाउस कोर्ट के विशेष न्यायाधीश सतीश कुमार अरोड़ा की अदालत में अर्जी दाखिल की है।
न्यायाधीश ने उसकी अर्जी पर विचार करते हुए दिल्ली सरकार व निर्भया के परिवार को नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने को कहा है और सुनवाई 16 जनवरी के लिए स्थगित कर दी है। मुकेश कुमार के वकील ने अपनी अर्जी में कहा है कि उसकी दया याचिका राष्ट्रपति के पास लंबित है। उस पर फैसला आने तक उसके खिलाफ जारी वारंट को निरस्त कर दिया जाए।
दया याचिका खारिज करने की सिफारिश
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली सरकार ने 2012 के निर्भया सामूहिक दुष्कर्म और हत्या मामले में मृत्युदंड का सामना कर रहे चार गुनाहगारों में एक मुकेश सिंह की दया याचिका खारिज करने की सिफारिश की है और इसे ‘तुरंत’ उपराज्यपाल के पास भेज दिया है।
महिला आयोग ने कहा तय तारीख पर हो फांसी
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने निर्भया मामले के दोषियों की मौत की सजा की तामील के संदर्भ में दिल्ली सरकार की दलील पर सवाल खड़े किए हैं। आयोग ने बुधवार को कहा कि इन लोगों को तय तारीख 22 जनवरी को ही फांसी दी जानी चाहिए। रेखा शर्मा ने कहा, ‘दिल्ली सरकार के एएसजी कई दिनों के बाद जागे हैं और कह रहे हैं कि फांसी देने में 14 दिन का समय लगेगा।
| Tweet![]() |