विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया मंगलवार से

Last Updated 14 Jan 2020 06:08:15 AM IST

राजधानी में विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार से शुरू हो रही नामांकन प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने पूरी तैयारी कर ली है।


विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया आज से

नामांकन प्रक्रिया के लिए सभी जिलों में अलग-अलग कुल 70 रिटर्निग ऑफिसरों (आरओ) की नियुक्ति की गई है। नामांकन का समय सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक रखा गया है। खास बात यह है कि निर्वाचन कार्यालय ने सभी 70 विधानसभाओं के लिए अलग-अलग आरओ की सूची भी जारी कर दी है, यह सूची ऑन लाइन भी उपलब्ध है।

नामांकन प्रक्रिया के लिए आज ही अधिसूचना जारी की जाएगी। इस पर नजर रखने के लिए जिला चुनाव अधिकारियों की जिम्मेदारी निर्धारित की गई है। चुनाव कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि हर विधानसभा के लिए नियुक्त आरओ का नाम, मोबाइल नंबर एवं एड्रेस के साथ विस्तृत जानकारी की सूची जारी कर दी गई है, ताकि उम्मीदवार को नामांकन के दौरान किसी तरह की दिक्कत न हो। 

अधिकारी ने बताया कि नामांकन करने वाले उम्मीदवार के समर्थक अंदर नहीं जा सकेंगे। उम्मीदवार के साथ ही कुछ ही प्रतिनिधियों को जाने की इजाजत होगी।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment