JNU हिंसा में सात अन्य लोगों की पहचान

Last Updated 13 Jan 2020 03:01:48 AM IST

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में नकाबपोश द्वारा किए हमले के मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच की एसआईटी ने सात अन्य लोगों की भी पहचान की है।


जेएनयू परिसर में हुई हिंसा का फाइल फोटो।

सूत्रों का कहना है कि बीते पांच जनवरी को जेएनयू में हुए हमले में यह सातों शामिल थे। दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो के जरिए मिली तस्वीरों के आधार पर इन लोगों की पहचान की गई है।

वहीं सूत्रों का कहना है कि क्राइम ब्रांच ने साबरमती तथा पेरियार हॉस्टल के वार्डन के अलावा कुछ सुरक्षा गाडरे के अलावा कुछ छात्रों से भी पूछताछ कर हिंसा से जुडे साक्ष्यों को भी जुटाया है।

वहीं उधर, पुलिस ने यूनिटी अगेंस्ट लेफ्ट नाम के व्हॉट्सऐप ग्रुप के 60 में से 37 सदस्यों की पहचान पहले ही कर चुकी है।  यह ग्रुप हिंसा वाले दिन पांच जनवरी को ही बनाया गया था।



पहचाने गए छात्रों से पुलिस कैंपस में कर सकती है पूछताछ
सूत्रों का कहना है कि हिंसा की शुरुआती जांच में पुलिस ने जिन नौ छात्रों की पहचान की थी उन सभी को जांच में शामिल होने के लिए नोटिस दिया गया हैं जबकि छात्रों को क्राइम ब्रांच के ऑफिस में नहीं बुलाया गया है, बल्कि जांच टीम खुद कैंपस में उनसे पूछताछ करने की योजना बना रही है।

उन्होंने बताया कि पुलिस जल्द ही सोशल मीडिया के माध्यम से चिन्हित किये गये अन्य लोगों को भी पूछताछ के लिए बुला सकती है।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment