दिल्ली के विकास को लगेंगे पंख 4266.55 करोड़ की राशि मंजूर

Last Updated 12 Dec 2019 05:02:25 AM IST

उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में बुधवार को डीडीए बोर्ड की बैठक में वर्तमान वित्त वर्ष 2019-20 के संशोधित बजट के लिए 4266.55 करोड़ रुपए को अनुमोदित किया गया।


दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल (file photo)

डीडीए ने चालू वित्त वर्ष व वित्तवर्ष 2020-21 में अनुमानित खर्च को लेकर भी योजना तैयार की है। इसमें भूमि के अधिग्रहण व मुआवजे के रूप में 248 करोड़ रुपए राशि भी खर्च की जाएगी। भूमि के विकास के लिए 2968.96 करोड़ रुपए व दुकानों के निर्माण के लिए 1914.476 करोड़ रुपए की राशि निर्धारित की गई है। डीडीए मुख्यतौर पर घर व जमीन बेचकर होने वाली कमाई को बढ़ाने पर जोर देगा।

राजस्व में बढ़ोतरी को ध्यान में रखकर डीडीए पहले से बने हुए आवास तथा जमीन को बेचकर करोड़ों कमाने पर विशेषतौर पर ध्यान देगा। अगले वर्ष में खर्च के लिए भी बजट राशि को 5338.10 करोड़ से बढ़ाकर 6244.23 करोड़ रुपए कर दिया गया है। इसमें मुआवजा वितरण के अलावा भूमि विकास पर 2986.96 करोड़ रु पए तथा मकानों व दुकानों के निर्माण पर 1914.47 करोड़ रुपए खर्च करने की योजना है।

जबकि मौजूदा वित्तीय वर्ष 2019-20 में यह राशि 2291.65 करोड़ रुपए थी।  राजधानी में डीडीए ने 160 जेजे कलस्टर का सर्वे प्राइवेट एजेंसी के जरिये शुरू कर दिया है। डीडीए की भूमि पर 378 जेजे कलस्टर बसे हुए हैं। इनमें से 32 का सर्वे पहले ही किया जा चुका है। 186 का सर्वे इस एजेंसी के जरिये किया जाना है। पीएमएवाई के तहत इन इलाकों में इनिसटू परियोजना को लागू किया जाना है।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment