राष्ट्रीय स्तर के शूटर की गेस्ट हाउस में संदिग्ध हालात में मौत

Last Updated 15 Oct 2019 02:36:26 AM IST

साउथ ईस्ट जिले के पुल प्रह्लादपुर इलाके में एक गेस्ट हाउस में राष्ट्रीय स्तर के शूटर की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।


राष्ट्रीय स्तर के शूटर की गेस्ट हाउस में संदिग्ध हालात में मौत

उधर पुलिस की शुरुआती जांच में मौत का कारण नहाने के दौरान गीजर से करंट लगना बताया जा रहा है। हालांकि जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत का सही कारण स्पष्ट होने की बात कह रहे हैं। गेस्ट हाउस को सील कर दिया गया है। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया।

मृतक की पहचान प्रियांशु (15) के रूप में हुई। प्रियांशु मूलरूप से बिहार के नवादा जिले छतरवाह गांव के रहने वाला था। प्रियांशु देहरादून के एक निजी स्कूल में 11वीं का छात्र था और वहीं एक एकेडमी में ट्रेनिंग ले रहा था। वह अब तक राष्ट्रीय व राज्य स्तर की शूटिंग प्रतियोगिताओं में 30 मेडल जीत चुका था।

तुगलकाबाद में स्थित डॉक्टर कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में नॉर्थ जोन चैंपियनिशप में 8 से 17 अक्टूबर तक आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने आया था।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment