ऑड-इवन: इस बार सीएनजी वाहनों को नहीं मिलेगी छूट, महिला चालकों को राहत जारी

Last Updated 12 Oct 2019 02:51:47 PM IST

प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए अगले महीने पांच से 15 नंवबर के बीच लागू होने वाले ऑड-इवन नियम से पहले सीएनजी वाहन चालकों को बड़ा झटका लगा है।


दिल्ली सचिवालय में शनिवार को आयोजित प्रेसवार्ता में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगले महीने लागू होने वाले ऑड-इवन में सीएनजी वाहनों को छूट नहीं मिलेगी।

महिलाओं को दी जाएगी छूट

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में चार नवम्बर से 14 नवम्बर तक ‘सम-विषम योजना’ के तीसरे चरण में महिलाओं को इससे छूट दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पिछली बार की तरह सीएनजी के निजी वाहनों को इससे छूट नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘अकेली महिलाओं या जिस कार में सभी महिलाएं सवार हों और 12 वर्ष से कम आयु के बच्चों के साथ यात्रा कर रही महिलाओं को छूट दी जाएगी।’’      

केजरीवाल ने कहा कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि दोपहिया वाहनों को छूट दी जाएगी या नहीं इस पर अभी निर्णय नहीं लिया गया है और हम विशेषज्ञों से बात कर रहे हैं।
 

भाषा/आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment