दिल्ली : डीसीपी दफ्तर पर ईओडब्ल्यू का छापा, सिपाही गिरफ्तार
बाहरी दिल्ली के डीसीपी कार्यालय के अधीन संचालित लेखा-शाखा पर छापे के मामले में करीब 30 घंटे बाद दिल्ली पुलिस प्रशासन की अधिकृत प्रतिक्रिया सामने आई है।
![]() दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता डीसीपी मनदीप सिंह रंधावा। (फाइल फोटो: आईएएनएस) |
दिल्ली पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार दोपहर के वक्त घटनाक्रम घटित होने के करीब 30 घंटे बाद बुधवार रात एक अधिकृत बयान जारी किया। प्रवक्ता के अधिकृत बयान में बताया गया है कि "दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी।"
शिकायत में उल्लेख किया गया था कि बाहरी दिल्ली पुलिस उपायुक्त कार्यालय की पीतमपुरा पुलिस लाइन स्थित लेखा-शाखा में तैनात सिपाही अनिल कुमार द्वारा आर्थिक अनियमितताएं की जा रही हैं।
पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक, "शिकायत के आधार पर एफआईआर नंबर 195/19 पर इस मामले में धारा 420/409/120 के तहत आर्थिक अपराध शाखा थाने में केस दर्ज कर लिया गया।"
प्रवक्ता के अनुसार, "एफआईआर दर्ज होने के बाद शिकायत की गहराई से जांच की गई। जांच में दोषी पाए जाने पर आरोपी सिपाही अनिल कुमार को पीतमपुरा स्थित बाहरी दिल्ली जिला पुलिस लाइन परिसर में लेखा-शाखा के कार्यालय से गिरफ्तार कर लिया गया।"
दिल्ली पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक, "आरोपी की गिरफ्तारी उसके खिलाफ जांच में मिले सबूतों के आधार पर की गई है। आगे की जांच अभी जारी है।"
| Tweet![]() |