तेज हवा के बाद बारिश से मौसम हुआ सुहाना

Last Updated 14 May 2019 06:31:40 AM IST

सोमवार को दिनभर चटख धूप के बाद देर शाम दिल्ली/एनसीआर में हुई बारिश के बाद लोगों को राहत मिली, लेकिन पूरे दिन लोग उमसभरी गर्मी से दो चार होते रहे।


सोमवार को दिल्ली में आंधी और फिर बारिश के बाद सड़कों पर रेंगते वाहन । फोटो - सहारा न्यूज ब्यूरो

इस बीच दिल्ली का अधिकतम तापमान औसत से एक डिग्री सेल्सियस ऊपर चढ़कर 40.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस दौरान पालम इलाके का तापमान 41.5 और 27.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

सोमवार को दिल्ली के लोगों को मौसम का मिजाज देखकर ऐसा लग रहा था कि लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी, लेकिन हुआ इसके उलट। धूप नहीं होने के वावजूद उमसभरी गर्मी से लोग परेशान रहे। शाम को हुई बारिश से मौसम खुशगवार हो गया।  मौसम विभाग के अनुसार सुबह आठ बजे आद्र्रता का स्तर 63 फीसद दर्ज किया गया। इस बीच मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में मंगलवार को भी तापमान के 38 और 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास बने रहने और दिन के वक्त तेज हवा और बौछारें पड़ने की संभावना बनी हुई है।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment