दिल्ली का मूड केसरिया महसूस कर रहा हूं : अमित शाह
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि मैं महसूस कर रहा हूं कि दिल्ली का मूड केसरिया है और सभी सीटें मोदी जी की झोली में जाने वाली हैं।
![]() वसंतकुंज में बुधवार को दक्षिणी दिल्ली के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी व नई दिल्ली से उम्मीदवार मीनाक्षी लेखी के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा के दौरान भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को माला पहना कर सम्मानित किया गया। फोटो : एसएनबी |
गढ़चिरौली के शहीदों को नमन करते हुए उन्होंने मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित करने पर प्रधानमंत्री और देश की जनता को बधाई दी।
उन्होंने कहा कि आज पूरे विश्व में मोदी जी के नेतृत्व में भारत का डंका बज रहा है। आतंक का मूल पाकिस्तान है। यह बात मोदी जी के कारण पूरी दुनिया ने स्वीकार किया है। शाह बुधवार देर शाम दक्षिणी दिल्ली के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी एवं नई दिल्ली से उम्मीदवार मीनाक्षी लेखी के समर्थन में वसंतकुंज में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे1
उन्होंने कहा कि देश में एक ही नारा सुनाई देता है। वह है मोदी मोदी। ये नारा महज एक पॉलिटिकल नारा नहीं है। यह देश की 130 करोड़ का जनता का मोदी जी को आशीर्वाद है। ये नारा बताता है कि 23 मई को मतगणना होगी और मोदी जी देश के दोबारा पीएम बनने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली का जितना विकास किया कांग्रेस ने 50 साल में भी नहीं किया, भाजपा सांसदों ने पांच साल में कर दिया है।
केजरीवाल पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि मैने अपने पूरे जीवन में ऐसा व्यक्ति नहीं देखा। वे पहले बोले कि हम अन्ना के सिपाही हैं, राजनीति में नहीं आएंगे, लेकिन आए। बच्चों की कसम खाई कि सरकारी सुविधा नहीं लेंगे, लेकिन ली। शीला को भ्रष्ट बताया लेकिन उनके साथ पहली सरकार बनाई और अब तो वे उनसे गठबंधन के लिए भी खूब गिड़गिड़ाए। मैं पूछता हूं कि केजरीवाल ने शीला को जेल क्यों नहीं भेजा। उन्होंने कहा कि अब केजरीवाल का कार्यकाल खत्म होने वाला है, लेकिन उन्होंने 70 में से 67 वादे नहीं पूरे किए।
इस मौके पर प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू, जयभान सिंह पवैया, केन्द्रीय मंत्री विजय गोयल, नेता प्रतिपक्ष विजेन्द्र गुप्ता, प्रदेश महामंत्री राजेश भाटिया, लोकसभा प्रभारी आशीष सूद, हर्ष मल्होत्रा, जय प्रकाश, योगिता सिंह, विक्रम बिधूड़ी, जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा, भारत भूषण मदान, सहित प्रदेश पदाधिकारी मौजूद थे।
| Tweet![]() |