आप दो सीट देने को तैयार कांग्रेस तीन पर अड़ी

Last Updated 05 Apr 2019 05:58:50 AM IST

दिल्ली में गठबंधन को लेकर आप और कांग्रेस के नेता पहली बार आमने-सामने बैठकर बातचीत किए हैं। आप ने कांग्रेस के सामने गठबंधन की शर्त रखते हुए सात में से दो सीटें देने का फामर्मूला पेश किया है, जबकि कांग्रेस ने तीन सीट के लिए दावेदारी पेश की है।


आप दो सीट देने को तैयार कांग्रेस तीन पर अड़ी

कुल मिलाकर एक सीट को लेकर पेंच फंसा हुआ है।
सूत्रों के मुताबिक बुधवार देर रात आप के राज्य सभा सांसद संजय सिंह कांग्रेस के प्रभारी पीसी चाको से मिलने उनके घर पहुंचे हुए थे। शुरुआती दौर में आप ने महागठबंधन में शामिल होने को लेकर सहमति जतायी थी, यानी पंजाब, हरियाणा, गोवा और चंडीगढ़ में आप कांग्रेस के साथ गठबंधन चाहती थी, लेकिन बात नहीं बन सकी।

अब आप केवल दिल्ली में गठबंधन को लेकर तैयार है। आप सांसद संजय सिंह ने पीसी चाको को सामने शर्त रखते हुए सात में से दो सीटें देने को कहा है, जबकि पीसी चाको ने तीन सीटों की मांग की है। बताया जाता है कि जल्द ही चाको आप की शतरे को लेकर राहुल गांधी से मिलेंगे। सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो एक-दो दिन में दोनों पार्टियों के बीच समझौता हो जाएगा।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment