होली : चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर

Last Updated 20 Mar 2019 05:59:34 AM IST

होली के त्योहार को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ-साथ अर्धसैनिक बलों के जवानों को दिल्ली के भीड़-भाड़ वाले स्थानों चांदनी चौक, करोल बाग, सदर बाजार, कश्मीरी गेट, के अलावा स्कूल कॉलेजों और बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों के आसपास भी चप्पे चप्पे पर तैनात किया जा चुका है।


दिल्ली पुलिस (सांकेतिक फोटो)

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सभी जिलों के डीसीपी व थानाध्यक्षों को आदेश दिया गया है कि वे अपने इलाके में गश्त पर रहें और असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।
 गुब्बारा फेंकने वालों पर रहेगी पुलिस की नजर : हर बार देखने में आता है कि लोग सड़कों पर चलने वाले ट्रैफिक या फिर महिलाओं व लड़कियों पर पीछे से गुब्बारा फेंक देते हैं।

इसे ध्यान में रखते हुए इस बार पुलिस की ओर से भीड़भाड़ वाले इलाकों के अलावा स्कूलों व कॉलेजों के आसपास सादी वर्दी में महिला पुलिस के अलावा पुरुष पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। अगर कोई भी शख्स इस तरह की हरकत करता पाया गया तो पुलिस उससे सख्ती से निपटेगी। 
होली की आड़ में शराब बांटने वाले भी निशाने पर : पुलिस को आशंका है कि कुछ राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ता चुनाव से पहले होली की आड़ में शराब बांट सकते हैं। ऐसे में  पुलिस जेजे कॉलोनियों के अलावा झुग्गी बस्तियों पर कड़ी नजर रख रही है। वहीं सड़कों पर होली से पहले ही बैरिकेड लगाकर वाहन चेकिंग का अभियान छेड़ा गया है।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment