कन्हैया मामले में आरोपपत्र दाखिल करने में क्या थी जल्दबाजी : कोर्ट

Last Updated 12 Mar 2019 05:35:55 AM IST

दिल्ली पुलिस ने सोमवार को अदालत को बताया कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार सहित 10 लोगों के खिलाफ देशद्रोह के तहत मुकदमा चलाने की अनुमति दिल्ली सरकार की तरफ से अभी तक नहीं मिली है।


जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार (फाइल फोटो)

मंजूरी मिलने में दो से तीन माह लग सकते हैं।

पटियाला हाउस कोर्ट के मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने पुलिस से कहा कि आप अनुमति मिलने के बाद इस मामले में आरोप पत्र दाखिल कर सकते थे, जल्दबाजी क्या थी।

मजिस्ट्रेट ने फिर इस मामले से जुड़े पुलिस उपायुक्त से रिपोर्ट मांगी और सुनवाई 29 मार्च के लिए स्थगित कर दी। पुलिस ने सभी के खिलाफ 14 जनवरी को आठ पन्नों का आरोप पत्र दाखिल किया था।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment