फिर 'गंभीर' स्तर पर पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, बारिश से मिल सकती है राहत

Last Updated 12 Jan 2019 12:04:37 PM IST

दिल्ली की वायु गुणवत्ता शनिवार को हवा की धीमी गति के चलते ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गई। हालांकि अधिकारियों ने अगले कुछ दिनों में बारिश होने का अनुमान जताया है जिससे प्रदूषण का स्तर कम होने की संभावना है।


(फाइल फोटो)

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक शहर का कुल वायु गुणवत्ता सूचकांक 410 था जो ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।      

सीपीसीबी ने बताया कि 22 इलाकों में हवा की गुणवत्ता ‘गंभीर’ दर्ज की गई जबकि 13 इलाकों में यह ‘बेहद खराब’ रही।      

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ दर्ज की गई।      

सीपीसीबी के मुताबिक, हवा में अतिसूक्ष्म कणों पीएम 2.5 का स्तर 287 जबकि पीएम 10 का स्तर 443 दर्ज किया गया।     

केंद्र संचालित वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान प्रणाली (सफर) ने कहा कि अगले दो दिनों में हल्की बारिश होने की संभावना है जिससे वायु गुणवत्ता सुधर सकती है।     

सफर ने कहा, ‘‘अगर बारिश नहीं होती है तो अगले तीन दिनों में छोटे-मोटे उतार-चढ़ाव के साथ कुल वायु गुणवत्ता और खराब हो सकती है। अन्य मौसमी स्थितियां भी अनुकूल नहीं हैं। हालांकि कोहरे की स्थितियों के अब छंटने की संभावना है।’’     

‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंचने से पहले शुक्रवार को हवा की गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ रही। हवा की तेज गति की वजह से हवा कुछ साफ हुई थी और बुधवार और गुरुवार को वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में थी।

 

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment