AAP के साथ गठबंधन पर बातचीत नहीं: शीला दीक्षित

Last Updated 12 Jan 2019 01:43:26 PM IST

आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच गठबंधन की अटकलों के बीच नवनिर्वाचित दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित ने कहा कि कांग्रेस के साथ इस संबंध में कोई बातचीत नहीं हुई है।


दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित (फाइल फोटो)

तीन दफा दिल्ली की मुख्यमंत्री रही दीक्षित ने एक टेलीविजन चैनल से कहा, ‘‘आप के साथ गठबंधन को लेकर कांग्रेस में कभी कोई बात नहीं हुई है। ये अटकलें पार्टी के बाहर ही सुनी जा रही हैं।’’

गठबंधन की संभावना के बारे में उन्होंने कहा कि इस संबंध में बातचीत केवल आप के सामने आने से संभव है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं आप की प्रशंसक कभी नहीं रही। ऐसा इसलिए क्योंकि आप को भी पता नहीं है कि वे कौन से वादे हैं, जो पूरा किया जा सकता है।’’

दीक्षित ने कहा कि पार्टी का ध्यान अभी आसन्न लोकसभा चुनाव और आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव पर है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारा ध्यान आने वाले महीनों में लोकसभा चुनाव और अगले साल होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव पर केंद्रित है। हम पार्टी को सत्ता में लायेंगे यही हमारी दिशा है।’’

दिल्ली में ‘मोदी लहर’ के दावे को खारिज करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘मोदी लहर का दिल्ली में अस्तित्व नहीं है। हम आगामी चुनावों में अपनी रणनीति पर ध्यान केंद्रित रखे हुए हैं।’’

पार्टी के भीतर बढ़ते असंतोष के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘लोकसभा चुनाव सामने आ रहा है। पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं में एकता बनाये रखना हमारी प्राथमिकता है।’’
 

वार्ता
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment