दिल्ली सरकार शहर के प्रवेश द्वारों को सुंदर बनायेगी

Last Updated 26 Dec 2018 07:46:58 PM IST

दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी के प्रवेश द्वारों को सुंदर बनाने के एक प्रस्ताव को मंजूरी दी है जिससे शहर में आने वालों को चित्ताकषर्क और नयनाभिराम दृश्य देखने को मिले।


उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली पर्यटन एवं परिवहन विकास निगम की योजना की समीक्षा करने के बाद राष्ट्रीय राजधानी के प्रवेश द्वारों को सुंदर बनाने के एक प्रस्ताव को मंजूरी दी। राष्ट्रीय राजधानी के 13 प्रवेश मार्ग हैं। जिससे शहर में आने वालों को चित्ताकषर्क और नयनाभिराम दृश्य देखने को मिले।     

सरकार ने एक बयान में कहा, ‘‘पहले चरण में पांच प्रवेश मार्ग-- गुड़गांव बार्डर, टिकरी कला बार्डर, गाजीपुर बार्डर, अप्सरा बार्डर और कौशाम्बी के समीप आनंद विहार बार्डर सौंदर्यीकरण और सुसज्जित करने के लिए चुने गये हैं।’’      

सरकार ने कहा कि वह दिल्ली हाट का भी पुनर्विकास करेगी ताकि यह उपयोगकर्ताओं के अनुकूल हो और सुखद अहसास कराए। 

    

बयान में कहा गया है, ‘‘निगम ने हाट को नया रुप प्रदान करने के लिए उन्नयन योजना तैयार की है और उपमुख्यमंत्री ने उसकी समीक्षा की है। इच्छा है कि दिल्ली हाट के फुडकोर्ट को वर्तमान उपयोगकर्ता जरुरत की हद तक उन्नत किया जाए और उसे स्वच्छ बनाया जाए। यह काम चरणबद्ध तरीके से हो ताकि आंगुतकों पर असर न पड़े।’’

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment