दिल्ली में मिलावटी कुट्टू का आटा खाने 200 लोग बीमार, जांच जारी

Last Updated 23 Sep 2025 03:00:26 PM IST

उत्तर-पश्चिमी दिल्ली में नवरात्रि के दौरान कथित तौर पर कुट्टू का आटा खाने से लगभग 200 लोग भोजन विषाक्तता के कारण बीमार पड़ गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।


पुलिस ने बताया कि जहांगीरपुरी, महेंद्र पार्क, समयपुर, भलस्वा डेयरी, लाल बाग और स्वरूप नगर सहित विभिन्न इलाकों के मरीजों की हालत स्थिर है और कोई गंभीर मामला सामने नहीं आया।

पुलिस के अनुसार, मंगलवार सुबह लगभग छह बजकर 10 मिनट पर जहांगीरपुरी थाने में उन्हें कई लोगों के बीमार पड़ने की सूचना मिलने लगी, जिन्होंने कथित तौर पर कुट्टू के आटे से बना खाना खाया था।

पुलिस ने बताया, ‘‘टीम को बाबू जगजीवन राम मेमोरियल (बीजेआरएम) अस्पताल भेजा गया, जहां मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि सुबह से लगभग 150 से 200 लोग आपातकालीन वार्ड में रिपोर्ट कर चुके हैं।’’

अधिकारियों ने कहा कि संदिग्ध भोजन विषाक्तता ने इलाके में विशेष रूप से चिंता पैदा कर दी, क्योंकि बड़ी संख्या में लोग नवरात्रि के अवसर पर उपवास कर रहे हैं।

पुलिस ने आगे दहशत की स्थिति को रोकने के लिए तुरंत बीट स्टाफ और जन संबोधन प्रणाली के माध्यम से दुकानदारों, विक्रेताओं और निवासियों को इस मामले के बारे में जागरूक करना शुरू कर दिया।

पुलिस ने बताया कि स्थानीय बाजारों में बिक रहे कुट्टू के आटे की गुणवत्ता की जांच सहित आगे की आवश्यक कार्रवाई के लिए मामले की सूचना खाद्य विभाग को दे दी गई है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘हम खाद्य विभाग और स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ समन्वय कर रहे हैं। जन सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सामुदायिक स्तर पर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।’’
 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment