ओवैसी 24 सितंबर से 'सीमांचल न्याय यात्रा' के साथ करेंगे बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत

Last Updated 23 Sep 2025 05:15:03 PM IST

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी 24 से 27 सितंबर तक बिहार के सीमांचल क्षेत्र में "सीमांचल न्याय यात्रा" के साथ बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे।


एआईएमआईएम की ओर से मंगलवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि यात्रा के दौरान ओवैसी सीमांचल क्षेत्र के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में रोड शो और नुक्कड़ सभाएं करेंगे।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि हैदराबाद से सांसद ओवैसी विकास के लिए लोगों को एकजुट करने और सीमांचल क्षेत्र को न्याय दिलाने के लिए किशनगंज से "सीमांचल न्याय यात्रा" शुरू करेंगे।

ओवैसी सीमांचल के पिछड़ेपन को उजागर करते रहे हैं। उन्होंने लोकसभा में एक निजी विधेयक भी पेश किया जिसमें संविधान के अनुच्छेद 371 के तहत क्षेत्र के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए 'सीमांचल क्षेत्र विकास परिषद' की स्थापना की मांग की गई थी।

पिछले बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी ने 25 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव लड़ा और सीमांचल क्षेत्र में पांच सीटें जीतीं।

विज्ञप्ति में कहा गया कि पार्टी इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में पिछली बार की तुलना में अधिक सीटों पर चुनाव लड़ सकती है और ऐसे संकेत हैं कि कई प्रभावशाली नेता और सामाजिक कार्यकर्ता एआईएमआईएम के टिकट पर चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं।

भाषा
हैदराबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment