दिल्ली की रामलीला कमेटी ने पूनम पांडे को मंदोदरी के किरदार से हटाया

Last Updated 23 Sep 2025 07:37:34 PM IST

दिल्ली में लव कुश रामलीला कमेटी ने कुछ वर्गों के विरोध के बाद, इस साल की रामलीला में मंदोदरी की भूमिका निभाने से अभिनेत्री पूनम पांडे को हटाने का फैसला किया है।


कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने यहां ‘कॉन्स्टिट्यूशनल क्लब ऑफ इंडिया’ में संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘किसी कलाकार का मूल्यांकन उसके काम से होना चाहिए, न कि उसके अतीत से। जनभावना को ध्यान में रखते हुए निर्णय की समीक्षा की गई।’’

कुमार ने कहा, ‘‘समाज में हर महिला की एक भूमिका होती है और उसे अपमानित नहीं किया जाना चाहिए। शुरुआत में, हमें लगा कि पूनम पांडे, मंदोदरी का सकारात्मक किरदार निभा सकती हैं। लेकिन कुछ वर्गों के विरोध को ध्यान में रखते हुए हमें इस पर पुनर्विचार करना पड़ा।’’

उन्होंने कहा कि कमेटी पांडे का एक कलाकार के रूप में सम्मान करती है, लेकिन तय किया गया है कि यह भूमिका कोई और अभिनेत्री निभाएगी।

कुमार ने कहा, ‘‘हमारा उद्देश्य समाज में भगवान राम और सद्भाव का संदेश फैलाना है। हम नहीं चाहते कि इस आयोजन पर कोई विवाद हावी हो।’’

पांडे को लिखे एक पत्र में, कमेटी ने कहा कि इस फैसले को उनके प्रति अनादर के रूप में नहीं, बल्कि भगवान राम के आदर्शों को बनाए रखने के प्रयास के रूप में देखा जाना चाहिए।

राष्ट्रीय राजधानी की सबसे प्रमुख रामलीलाओं में से एक, लव कुश रामलीला, हर साल हजारों दर्शकों को आकर्षित करती है और इसमें पहले भी कई फिल्म और टेलीविजन कलाकार अभिनय कर चुके हैं।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment