बवाना आग मामले में ललित गोयल गिरफ्तार
राष्ट्रीय राजधानी के बवाना औद्योगिक क्षेा में आग लगने के मामले में पुलिस ने फैक्टरी के दूसरे मालिक तथा सह अभियुक्त को ललित गोयल को गिरफ्तार किया है.
![]() बवाना आग मामले में ललित गोयल गिरफ्तार |
सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने गोयल को गिरफ्तार करने के बाद आज अपराध शाखा को सौंप दिया है.
गत 20 जनवरी को बवाना के तीन फैक्टरियों में आग लगी थी जिसमें 17 लोगों की मौत हुई थी. इनमें से एक पटाखा फैक्टरी थी. पुलिस ने पटाखा फैक्टरी के मालिक मनोज जैन को 21 जनवरी को गिरफ्तार किया था और गोयल फरार था.
गोयल ने गिरफ्तारी से बचने के लिए अदालत में अग्रिम जमानत की अर्जी दाखिल की थी जिसमें उसने कहा था कि वह फैक्टरी का मालिक नहीं बल्कि नौकर हैं. अदालत ने उसकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी.
गौरतलब है कि आग की घटना के बाद पुलिस ने पटाखा फैक्टरी के दो मालिकों के बारे में जानकारी दी थी जबकि मनोज जैन ने सिर्फ खुद को ही फैक्टरी का मालिक बताया था.
| Tweet![]() |