बवाना आग मामले में ललित गोयल गिरफ्तार

Last Updated 28 Jan 2018 05:30:21 AM IST

राष्ट्रीय राजधानी के बवाना औद्योगिक क्षेा में आग लगने के मामले में पुलिस ने फैक्टरी के दूसरे मालिक तथा सह अभियुक्त को ललित गोयल को गिरफ्तार किया है.


बवाना आग मामले में ललित गोयल गिरफ्तार

सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने गोयल को गिरफ्तार करने के बाद आज अपराध शाखा को सौंप दिया है.

गत 20 जनवरी को बवाना के तीन फैक्टरियों में आग लगी थी जिसमें 17 लोगों की मौत हुई थी. इनमें से एक पटाखा फैक्टरी थी. पुलिस ने पटाखा फैक्टरी के मालिक मनोज जैन को 21 जनवरी को गिरफ्तार किया था और गोयल फरार था.

गोयल ने गिरफ्तारी से बचने के लिए अदालत में अग्रिम जमानत की अर्जी दाखिल की थी जिसमें उसने कहा था कि वह फैक्टरी का मालिक नहीं बल्कि नौकर हैं. अदालत ने उसकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी.

गौरतलब है कि आग की घटना के बाद पुलिस ने पटाखा फैक्टरी के दो मालिकों के बारे में जानकारी दी थी जबकि मनोज जैन ने सिर्फ खुद को ही फैक्टरी का मालिक बताया था.

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment