रिपब्लिक-डे: परेड के लिए लगाए जाएंगे यातायात प्रतिबंध, आंशिक रूप से बाधित रहेगी मेट्रो और रेल सेवाएं

Last Updated 25 Jan 2017 09:49:26 AM IST

गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा कारणों की वजह से मेट्रो, ट्रैफिक और अन्य यातायात व्यवस्थाओं में कुछ परिवर्तन किए गए हैं.


रिपब्लिक-डे (फाइल फोटो)

गणतंत्र दिवस समारोह एवं इंडिया गेट पर परेड के मद्देनजर बुधवार को दोपहर बाद से यातायात प्रतिबंध लगाए जाएंगे और ये प्रतिबंध 26 जनवरी को समारोह समाप्त होने तक जारी रहेंगे.

संयुक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) गरिमा भटनागर ने कहा कि गणतंत्र दिवस परेड 26 जनवरी को सुबह नौ बजकर 50 मिनट पर विजय चौक से शुरू होगी और राजपथ, इंडिया गेट, तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग से होकर लाल किला मैदान जाएगी. इंडिया गेट पर समारोह सुबह नौ बजे शुरू होगा.’’
   
उन्होंने कहा कि परेड मार्ग पर जाने वाली कुछ सड़कों पर यातायात परिचालन पर प्रतिबंध लगाए जाएंगे और 25 जनवरी को अपराह्न तीन बजे से परेड समाप्त होने तक विजय चौक से इंडिया गेट पर वाहनों के आने जाने पर प्रतिबंध होगा.

इसके अलावा साउथ एवेन्यू, त्यागराज मार्ग, के. कामराज मार्ग, सुनहरी मस्जिद, मौलाना आजाद रोड, अकबर रोड, मान सिंह रोड, सी-हेक्सागन, राजेंद्र प्रसाद रोड, रेडक्रास रोड, संसद मार्ग, इम्तियाज खान रोड, रकाब गंज रोड, पंत मार्ग और चर्च रोड पर भी यातायात प्रतिबंध रहेगा. 

लोगों से पुलिस ने अपील की है कि इस काम में सहयोग करें. इसके साथ ही किसी भी संदिग्ध गतिविधि को देखते ही पुलिस को सूचना देने की बात कही गई है.

गणतंत्र दिवस : आंशिक रूप से बाधित रहेगी मेट्रो
राजपथ पर 26 जनवरी को होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह तथा 29 जनवरी को होने वाले बीटिंग रिट्रीट समारोह के मद्देनजर जहां मेट्रो सेवा आंशिक रूप से प्रभावित होगी वहीं कुछ
स्टेशनों को प्रवेश व निकास के लिए बंद किया जाएगा.

मेट्रो के अधिशासी निदेशक कारपोरेट कम्यूनिकेशन अनुज दयाल के अनुसार उद्योग भवन व केन्द्रीय सचिवालय स्टेशन सुबह 26 जनवरी को 6 बजे से 12 बजे तक बद रहेंगे जबकि पटेल चौक तथा लोक कल्याण मार्ग स्टेशन सुबह 8.45 से 12 बजे तक बंद रहेंगे.

उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस परेड के दौरान मंडी हाऊस से प्रगति मैदान के बीच मेट्रो संचालन बंद रहेगा और इस दौरान नोएडा सिटी सेंटर से इन्द्रप्रस्थ, वैशाली से यमुना बैंक तथा द्वारका सेक्टर 21 से बाराखंभा रोड के बीच अलग-अलग लूप में मेट्रो चलाई जाएगी.

इसके अलावा सुरक्षा की दृष्टि से 25 जनवरी सुबह 6 बजे से 26 जनवरी दोपहर 2 बजे तक सभी मेट्रो स्टेशनों पर पार्किग बंद रहेगी.  उन्होंने बताया कि 29 जनवरी रविवार को होने वाले बीटिंग रिट्रीट समारोह के मद्देनजर 29 जनवरी को उद्योग भवन व केन्द्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन दोपहर 2 बजे से शाम 6.30 तक आवागमन के लिये बंद रहेंगे.

 

  • उद्योग भवन व केन्द्रीय सचिवालय स्टेशन सवेरे 6 से 12 बजे तक रहेंगे बंद
  • पटेल चौक और लोक कल्याण मार्ग स्टेशन सवेरे 8.45 से 12 बजे तक रहेंगे बंद
  • परेड के दौरान मंडी हाऊस से प्रगति मैदान के बीच मेट्रो संचालन रहेगा बंद
  • नोएडा सिटी सेंटर से इन्द्रप्रस्थ, वैशाली से यमुना बैंक तथा द्वारका सेक्टर 21 से बाराखंभा रोड के बीच चलेगी मेट्रो
  • 29 जनवरी को उद्योग भवन व केन्द्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन दोपहर 2 से शाम 6.30 तक रहेंगे बंद
  • 25 जनवरी सवेरे 6 से 26 जनवरी दोपहर 2 बजे तक सभी मेट्रो स्टेशनों पर पार्किग रहेगी बंद

तिलक ब्रिज स्टेशन पर कुछ देर के लिए स्थगित रहेगा रेल यातायात

गणतंत्र दिवस के दिन सुबह साढ़े 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक तिलक ब्रिज स्टेशन पर रेल यातायात स्थगित रहेगा.उत्तर रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि 26 जनवरी को डेढ़ घंटे तक तिलक ब्रिज स्टेशन पर रेलगाड़ियों का आवागमन स्थगित रहेगा.

गाजियाबाद.नयी दिल्ली.गाजियाबाद ईएमयू ट्रेन स्थगित रहेगी. कुछ अन्य ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द रहेंगी. कुछ ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन कर उन्हें पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन भेजा जाएगा.

कुछ ट्रेनों को पहले ही रोक लिया जाएगा और परेड समाप्त होने के बाद उन्हें रवाना किया जाएगा.

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment