ईडब्ल्यूएस, डीजी श्रेणी के तहत दाखिला मंगलवार से शुरू होंगे

Last Updated 10 Jan 2017 05:07:08 AM IST

दिल्ली में आर्थिक रूप से कमजोर तबका (ईडब्ल्यूएस) और वंचित तबका (डीजी) श्रेणी के तहत प्रवेश स्तर की कक्षाओं में दाखिला मंगलवार से शुरू होगा.


ईडब्ल्यूएस, डीजी श्रेणी के तहत दाखिला मंगलवार से शुरू होंगे

दिल्ली सरकार ने दाखिला प्रक्रिया के लिए दिशा-निर्देश की घोषणा कर दी है.

शिक्षा निदेशालय की एक अधिसूचना में कहा गया है, ‘‘वर्णित स्कूलों में 25 प्रतिशत आरक्षित सीटों पर ईडब्ल्यूएस और डीजी श्रेणी में दाखिला कंप्यूटराइज्ड लॉटरी सिस्टम के जरिए होना चाहिए.

ऑनलाइन पंजीकरण के लिए विशिष्ट पहचान संख्या (आधार नंबर) भरना इस सत्र के लिए आवश्यक है.’’

दोनों श्रेणी में आवेदन प्रक्रिया कल से शुरू होगी और यह 31 जनवरी को खत्म होगा. पहली सूची 28 फरवरी को आएगी. इसके बाद की सूची 15 और 31 मार्च को आएगी.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment