Raja Raghuvanshi Case: मेघालय में जिस जगह हुई राजा रघुवंशी की हत्या वहां पहुंचा परिवार, पूजा और अनुष्ठान किया

Last Updated 25 Jul 2025 10:23:31 AM IST

इंदौर के दिवंगत व्यापारी राजा रघुवंशी की हत्या स्थल पर उनके परिवार ने गुरुवार (24 जुलाई) को मेघालय के सोहरा में पूजा-अनुष्ठान किया। यह वही जगह है जहां 23 मई 2025 को हनीमून के दौरान राजा की निर्मम हत्या की गई थी।


ये अनुष्ठान वेइसाडोंग फॉल्स के निकट सुनसान पार्किंग स्थल पर किए गए। उनके बड़े भाई विपिन रघुवंशी सहित परिवार के सदस्य देश को झकझोर देने वाली इस जघन्य हत्या के बाद पूर्वोत्तर राज्य पहुंचे थे।

अनुष्ठान के बाद भावुक हुए विपिन ने कहा, "हम उस स्थान पर आना चाहते थे जहां हमारे राजा ने अंतिम सांस ली थी।किसी भी परिवार को ऐसा नहीं करना पड़े, लेकिन यह हमारे लिए महत्वपूर्ण था।"

राजा अपनी पत्नी सोनम के साथ 23 मई को मेघालय में अपने हनीमून के दौरान लापता हो गए थे। दस दिन बाद पुलिस ने 30 फुट गहरी खाई से उनका क्षत-विक्षत शव बरामद किया, जिस पर चाकूओं से किए गए कई घाव थे।

पुलिस के मुताबिक, राजा की हत्या कथित तौर पर उनकी पत्नी के इशारे पर इंदौर के तीन लोगों ने की थी। जांच से पता चला कि सोनम का राज कुशवाहा नाम के एक व्यक्ति के साथ संबंध था और उसने महीनों से हत्या की साजिश रची थी।

हत्यारों ने राजा को दर्शनीय स्थलों की सैर के बहाने एक सुदूर स्थान पर बुलाया और फिर दो छुरों से वार कर उसकी हत्या कर दी, जिनमें से एक छुरा बाद में जंगल से बरामद किया गया।

सोनम घटनास्थल से भाग गयी और बाद में उसने उत्तर प्रदेश में पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।

सोनम और राज सहित सभी पांच आरोपी फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। उनके भाई ने कहा, "हम शीघ्र न्याय की मांग करते हैं। जिन लोगों ने हमारे राजा की हत्या की साजिश रची, उन्हें बख्शा नहीं जाना चाहिए।"

 

भाषा
सोहरा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment