ओलावृष्टि प्रभावित किसानों के साथ सरकार : मोहन यादव

Last Updated 11 Apr 2024 07:06:38 PM IST

पिछले कुछ दिनों में मध्य प्रदेश के कई स्थानों पर ओलावृष्टि और बारिश हुई है। इससे खुले में रखी उपज को नुकसान हुआ है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किसानों को भरोसा दिया है कि सरकार उनके साथ है और मुआवजा भी मिलेगा।


मुख्यमंत्री मोहन यादव

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि ओलावृष्टि को लेकर प्रशासन को निर्देश जारी किए गए हैं। किसी भी जिले में जनहानि, पशुहानि या किसी प्रकार का नुकसान होगा तो सरकार उसके प्रति गंभीर रहेगी। उसकी क्षतिपूर्ति करने के लिए मुआवजा दिया जाएगा, प्रदेश सरकार इसके लिए कृत संकल्पित है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गेहूं को कवर्ड परिसर में रखने के निर्देश जारी किए गए हैं। 80 प्रतिशत अनाज पहले से कवर्ड परिसर में है, लेकिन, जो ओपन में है, उसको भी सुरक्षित करने के निर्देश जारी किए हैं। गेहूं की जो फसल आ रही है, उसकी चमक कमजोर थी। किसी कारण से उनको खरीदने में कठिनाई आ रही थी। भारत सरकार ने निर्देश जारी किए हैं, जिसमें कहा गया है कि किसान को किसी प्रकार का कष्ट न आने दें। किसान के साथ सरकार खड़ी है।

आईएएनएस
भोपाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment